top header advertisement
Home - उज्जैन << जिले में सर्वाधिक 20 से 29 वर्ष की आयु के 359601 मतदाता

जिले में सर्वाधिक 20 से 29 वर्ष की आयु के 359601 मतदाता


 

80 वर्ष एवं अधिक की आयु के 23044 मतदाता मताधिकार का उपयोग करेंगे

उज्जैन। विधानसभा निर्वाचन-2018 में इस बार उज्जैन जिले की सातों विधानसभा क्षेत्र में 20 से 29 वर्ष की आयु वर्ग के युवा मतदाता 3 लाख 59 हजार 601 अपने मत का उपयोग करेंगे। इसी तरह जिले में 80 वर्ष एवं अधिक की आयु के 23 हजार 44 मतदाता मताधिकार का उपयोग करेंगे। जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों में 18 वर्ष से 19 वर्ष के 45 हजार 250, 30 से 39 वर्ष की आयु के 3 लाख 37 हजार 782, 40 से 50 आयु वर्ग के 2 लाख 88 हजार 598, 50 से 59 आयु वर्ग के 1 लाख 98 हजार 503, 60 से 69 वर्ष की आयु के 1 लाख 15 हजार 112, 70 से 79 आयु वर्ग के 54 हजार 779 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इस प्रकार निर्वाचन में कुल 14 लाख 22 हजार 669 मतदाता अपने मत का उपयोग करेंगे। इसमें 7 लाख 27 हजार 73 पुरूष, 6 लाख 95 हजार 520 महिला एवं अन्य 76 मतदाता हैं।

    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-212 नागदा-खाचरौद में 18 से 19 आयु वर्ग से लेकर 80 वर्ष एवं अधिक आयु के 1 लाख 4 हजार 386 पुरूष, 99 हजार 538 महिला एवं अन्य 15, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-213 महिदपुर में 89 हजार 415 पुरूष, 93 हजार 466 महिला एवं अन्य 14, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-214 तराना में 88 हजार 800 पुरूष, 85 हजार 228 महिला एवं अन्य 5, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-215 घट्टिया में 1 लाख 4 हजार 993 पुरूष, 99 हजार 562 महिला एवं अन्य 5, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-216 उज्जैन उत्तर में 1 लाख 10 हजार 417 पुरूष, 1 लाख 7 हजार 10 महिला एवं अन्य 12, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-217 उज्जैन दक्षिण में 1 लाख 22 हजार 249 पुरूष, 1 लाख 19 हजार 517 महिला एवं अन्य 18, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-218 बड़नगर में 95 हजार 813 पुरूष, 91 हजार 199 महिला एवं अन्य 7 इस प्रकार 7 लाख 27 हजार 73 पुरूष, 6 लाख 95 हजार 520 महिला एवं अन्य 76 कुल 14 लाख 22 हजार 669 मतदाता मताधिकार का उपयोग करेंगे।

    उल्लेखनीय है कि जिले की सातों विधानसभा क्षेत्र में 18 से 19 आयु वर्ग का प्रतिशत 3.18, 20 वर्ष से 29 वर्ष आयु वर्ग का प्रतिशत 25.28, 30 से 39 वर्ष आयु वर्ग का प्रतिशत 23.74, 40 से 49 आयु वर्ग का प्रतिशत 20.29, 50 से 59 आयु वर्ग का प्रतिशत 13.95, 60 से 69 आयु वर्ग का प्रतिशत 8.09, 70 से 79 आयु वर्ग का प्रतिशत 3.85, 80 वर्ष एवं इससे अधिक आयु वर्ग का प्रतिशत 1.62 है।

 

Leave a reply