top header advertisement
Home - उज्जैन << पुलिसकर्मियों पर आरोप, बेवजह घर में घुसे, अभद्रता की

पुलिसकर्मियों पर आरोप, बेवजह घर में घुसे, अभद्रता की


उज्जैन। नीलगंगा थाना पुलिस द्वारा गुंडागर्दी करने व धमकाने के विरोध में एक विधवा महिला द्वारा एसपी को ज्ञापन दिया गया जिसमें थाने के पुलिसकर्मियों पर अकारण घर में घुसने और अभद्रता करने का आरोप लगाया है। 

रामकुंवरबाई पति स्व. गोपालसिंह वर्मा निवासी मंछामण गणेश कॉलोनी ने एसपी के नाम सौंपे ज्ञापन में कहा कि मैं शुगर व ब्लड प्रेशर की मरीज हूं। रात को लगभग 1 बजे नीलगंगा थाने के आरक्षक नशा करके तीन अन्य आरक्षक, एक टू स्टार पुलिसकर्मी के साथ आये और जबरन धक्का देकर मेरे घर की तलाशी ली और अभद्रता की। रात में मैं और मेरी दो बेटियां तथा बहू सो रही थी जिनके मुंह पर आरक्षकों ने नशे की हालत में मोबाईल की लाईट मारकर उन्हें जगाया उस समय मेरे घर में कोई पुरूष भी नहीं था। मेरा बड़ा छोटे बेटे की तबीयत खराब होने पर एसएस हॉस्पिटल चेक कराने ले गया था। इन्होंने कुलदीप पिता दिलीप गेरिया का कोई वारंट होना बताया जबकि कुलदीपसिंह से हमारा कोई पारिवारिक संबंध नहीं हैं। फिर भी पुलिसकर्मियों द्वारा बिना महिला आरक्षक के घर की तलाशी ली व रात में अभद्र व्यवहार किया व धक्का देकर गिराया जिससे मेरे पैर की उंगली में फ्रेक्चर हो गया। रामकुंवरबाई ने बताया कि समरत के खिलाफ मेरे लड़के ने पहले भी आवेदन दिया है, उसकी अभी तक कोई जांच नहीं हुई है, इस कारण वह परेशान कर रहा है व आये दिन रात में जबरदस्ती घर में घुसकर धमकाता है। रामकुंवर ने एसपी को ज्ञापन देकर मांग की कि दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाए। 

Leave a reply