top header advertisement
Home - उज्जैन << थाना प्रभारी पर आरोपी को बचाने का आरोप, एसपी के नाम सौंपा ज्ञापन

थाना प्रभारी पर आरोपी को बचाने का आरोप, एसपी के नाम सौंपा ज्ञापन


 

उज्जैन। मध्यप्रदेश भीम आर्मी सामाजिक संगठन द्वारा एससी, एसटी एक्ट में आरोपी की गिरफ्तारी न होने के मामले में एसपी के नाम ज्ञापन सौंपा गया। संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा आरोप लगाया कि अजाक थाना प्रभारी द्वारा आरोपियों से सांठगांठ कर उन्हें बचाया जा रहा है। 

ज्ञापन देने पहुंचे दिलीप सूर्यवंशी, पूर्व पार्षद भगवान खांडेगर, राम सोलंकी, विष्णु सोलंकी ने बताया कि जगदीश सूर्यवंशी द्वारा अजाक थाना प्रभारी ज्योति भार्गव को मनसूर अली एवं मुर्तजा भाई अक्कड़ के खिलाफ जातिसूचक शब्दों को बोलने एवं बिल पर लिखने के संबंध में आवेदन दिया। तब से ज्योति भार्गव द्वारा प्रतिदिन जगदीश पर आवेदन वापस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है और शिकायत नहीं करने को कहा जा रहा है। लेकिन आवेदन वापस नहीं लेने पर कहा कि अभी जांच होगी, मौका मुआयना होगा। जांच और मौका मुआयना होने के बाद 8 सितंबर 2018 को एफआईआर दर्ज की गई किंतु एफआईआर में सिर्फ मनसूर अली का नाम रखा गया और मुर्तजा भाई अक्कड़ का नाम नहीं रखा गया। जगदीश सूर्यवंशी के अनुसार दोनों ही कई महीनों से जाति सूचक शब्द बोल रहे थे एवं बिल पर लिख कर दे रहे थे। इसके बाद सिर्फ मंसूर अली का नाम एफआईआर में होना और मुर्तजा अक्कड़ का नाम न होना और राजीनामे के लिए दबाव बनाना और आरोपी को गिरफ्तार न करना आरोपी और थाना प्रभारी ज्योति भार्गव के बीच सांठगांठ को दर्शा रहा है। जगदीश ने बताया आरोपी मुर्तुजा भाई अक्कड़ ने थाने के पास ही मुझे डराया एवं जान से मारने की धमकी दी और कहा कि तेरी तो मैं सुनवाई भी नहीं होने दूंगा और अभी मामले को निपट जाने दे फिर बताता हूं। इस धमकी के बारे में भी थाना प्रभारी भार्गव को बताया बावजूद आरोपी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई। एसपी के नाम दिये ज्ञापन में एएसपी नीरज पांडे से मांग की कि आरोपी को गिरफ्तार कर उचित कार्यवाही की जाए। 

Leave a reply