top header advertisement
Home - उज्जैन << राज्य स्तरीय आकेश जैन ताईक्वांडो गोल्ड कप प्रतियोगिता 30 सितंबर से

राज्य स्तरीय आकेश जैन ताईक्वांडो गोल्ड कप प्रतियोगिता 30 सितंबर से



उज्जैन। राज्य स्तरीय आकेश जैन ताईक्वांडो गोल्ड कप प्रतियोगिता का आयोजन 30 सितंबर से 1 अक्टूबर को प्रेम छाया परिसर में वरिष्ठ उद्योगपति एवं जिला ताइक्वांडो संघ के पूर्व संरक्षक खेल प्रेमी आकेश जैन की स्मृति में प्रेम छाया परिवार द्वारा किया जाएगा। जिसमें मध्य प्रदेश की विभिन्न जिला इकाईयों से 300 खिलाड़ी भाग लेंगे। जिला ताइक्वांडो संघ के संरक्षक अनिल आकेश जैन, सचिव अभिषेक हिरवे, अध्यक्ष कीर्तिवर्धन केलकर के अनुसार स्पर्धा में सब जूनियर, जूनियर व सीनियर वर्ग के खिलाड़ी भाग लेंगे। टीमों का आगमन 29 सितम्बर की शाम को होगा।

Leave a reply