top header advertisement
Home - उज्जैन << कार्यशाला में बताए सायबर क्राईम, चिट फंड कंपनियों के धोखे से बचने के उपाय

कार्यशाला में बताए सायबर क्राईम, चिट फंड कंपनियों के धोखे से बचने के उपाय


बैंकिंग ग्राहको के संरक्षण एवं जागरूकता पर हुई कार्यशाला 

उज्जैन। भारतीय रिजर्व बैंक की जमाकर्ता शिक्षा एवं जागरूकता निधि अन्तर्गत एक दिवसीय ग्राहक संरक्षण एवं शिक्षा जागरूकता कार्यशाला का आयोजन अपराजिता महिला संघ द्वारा किया गया। कार्यशाला में अलग अलग सत्रो में ग्राहक संरक्षण एवं शिक्षा, सायबर क्राइम, चिट फंड कंपनी, बैंकिग उत्पाद एवं सेवाएं, अपने ग्राहक को जानने सबंधी नियम, शासन की बीमा योजनाएॅं बैंकिग लोकपाल योजना की पॉवर पाईन्ट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से जानकारी प्रदान की।

इंगोरिया में आयोजित कार्यशाला में भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से सत्येन्द्र राजपूत, इंगोरिया पुलिस थाना प्रभारी कटारे, जिला अग्रणी प्रबंधक उज्जैन गुप्ता, इंगोरिया ग्राम से भारतीय स्टेट बैंक, नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक, बैंक ऑफ इंडिया से अधिकारी, वित्तीय साक्षरता प्रभारी बैंक ऑफ इंडिया की ओर से डी.एस यादव, पी.एन एन उपाध्याय उपस्थित थे। कार्यशाला में स्थानीयजनों ने विभिन्न स्थानीय बैंकिग समस्याओं के निराकारण हेतु कैश डिपॉजिट सबंधी, वंचित जनो का स्वरोजगार/रोजगार की दिशा मे बैंकिग को लेकर ऋण समस्याएॅं एवं बैंकिग सेवाओ मे समस्याओ को लेकर सवाल जबाब किए गए जिस पर वरिष्ठ अनुभवी बैंकर्स द्वारा समाधान किया गया एवं उचित समस्याओं को बैंकिग मुख्य कार्यालय, बैंकिग लोकपाल के माध्यम से भारतीय रिजर्व बैंक तक अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु मार्गदर्शित किया। भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से पधारे सत्येन्द्र राजपूत द्वारा सायबर क्राइम, चिट फण्ड कंपनियो मे गलत निवेष करने से बचने सबंधी जानकारी, पुलिस विभाग की ओर से उपस्थित थाना प्रभारी कटारे द्वारा सायबर क्राइम, चिट फण्ड कंपनियो के प्रति सचेत रहने, अपने बैंक सबंधित विवरण गुप्त रखने तथा सतर्क रहने हेतु निर्देषित किया। अग्रणी जिला प्रबंधक द्वारा बैंको की कार्यप्रणाली, व्यक्तिगत सिबिल रिर्पाेट की महत्वता एवं बैंक उत्पादों, स्थानीय बैंकर्स बैंक ऑफ इंडिया, नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक द्वारा बैंक की योजनाओं की जानकारी, वित्तीय साक्षरता प्रभारी डी.एस यादव एवं उपाध्याय द्वारा संपूर्ण वित्तीय समावेषन, बैंक के बचत एवं ऋण उत्पाद, शासन की सुरक्षा बीमा योजनाओं की जानकारी, संस्था सचिव रेखा रामजे द्वारा बैंक सखी के कार्यप्रणाली, बैंको द्वारा संचालित शासन की विभिन्न योजनाआंें की कार्यप्रणाली के बारे मे विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यशाला मे सबंधित विषय पर आधारित नुक्कड नाटक का मंचन भी राघवेन्द्र तिवारी द्वारा किया गया। जिसे उपस्थित प्रतिभागियो और अतिथियो द्वारा सराहा गया। कार्यशाला का आयोजन अपराजिता महिला संघ द्वारा किया गया जिसमे संस्था से सचिव रेखा रामजे, वरिष्ठ प्रबंधक प्रबोध गुप्ता, राजेन्द्र कुमार, गोपाल चौहान, मेघा अनमूले, पायल कौशल उपस्थित रहे। कार्यशाला का संचालन राजेन्द्र कुमार ने किया एवं आभार गोपाल चौहान द्वारा व्यक्त किया गया।

Leave a reply