अखंड हिंदू सेना मुख्यमंत्री के नाम चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिला प्रशासन को देगी
धर्मयात्रा के समापन पर 30 सितंबर को निकलेगी रैली
उज्जैन। हर पंचायत स्तर पर सरकार द्वारा पोषित गौशाला संचालित की जावे, उज्जैन शहर को पवित्र नगरी घोषित किया जावे, उत्तराखंड सरकार की भांति म.प्र. में गौमाता को राष्ट्रमाता का दर्जा प्रदान किया जावे तथा शासकीय स्कूलों व आंगनवाड़ी में गौ दुग्ध की प्रदानता अनिवार्य किये जाने की मांग को लेकर अखंड हिंदू सेना द्वारा निकाली जा रही धर्मयात्रा के समापन अवसर पर 30 सितंबर को भव्य रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।
प्रांतीय संगठन मंत्री जसवंतसिंह रूणजी ने बताया कि सेना द्वारा 20 सितंबर से 30 सितंबर तक जो धर्मयात्रा पुनीत उद्देश्यों को लेकर निकाली जा रही है उसमें उक्त चार प्रमुख मांगे हैं। अखंड हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंडलेश्वर आचार्य शेखर महाराज के सानिध्य में समूचे जिले में धर्महित में सफाई की दृष्टि से चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन के माध्यम से 30 सितंबर को रैली निकालकर भेंट किया जाएगा। रैली 30 सितंबर को दोपहर 12 बजे हरसिध्दि मंदिरसे प्रारंभ होगी जो प्रमुख मार्गों से होती हुई क्षीरसागर स्टेडियम पहुंचेगी जहां जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा जाएगा।