top header advertisement
Home - उज्जैन << बीज उत्पादक सहकारी समितियाँ बनाएँगी संसाधन प्लांट और गोदाम, राज्य बीज संघ संचालक मंडल का निर्णय

बीज उत्पादक सहकारी समितियाँ बनाएँगी संसाधन प्लांट और गोदाम, राज्य बीज संघ संचालक मंडल का निर्णय


 

उज्जैन । प्रदेश में बीज उत्पादक समितियों द्वारा 76 बीज संसाधन प्लांट और गोदाम बनाये जायेंगे। प्रत्येक प्लांट सह- गोदाम की क्षमता 500 मीट्रिक टन और लागत 60 लाख रुपये होगी। निर्माण कार्य सी.एस.आई.एफ. के तहत पंचायत स्तर पर किया जायेगा।

राज्य मंत्री श्री विश्वास सारंग ने बताया कि बीज उत्पादक समितियाँ जमीन की जरूरत के प्रस्ताव जिला कलेक्टर को प्रस्तुत करें और उसकी एक प्रति आयुक्त सहकारिता को भेजें। जमीन दिलवाने में सहकारिता विभाग मदद करेगा। श्री सारंग ने कहा कि बीज उत्पादक समितियों द्वारा बीज संसाधन प्लांट और गोदाम के प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही की जाएगी।

 

Leave a reply