top header advertisement
Home - उज्जैन << मप्र राज्य केशशिल्पी मण्डल के अध्यक्ष श्री वर्मा 29 सितम्बर को उज्जैन जिले के प्रवास पर रहेंगे

मप्र राज्य केशशिल्पी मण्डल के अध्यक्ष श्री वर्मा 29 सितम्बर को उज्जैन जिले के प्रवास पर रहेंगे


 

    उज्जैन । मप्र राज्य केशशिल्पी मण्डल (राज्यमंत्री दर्जा) के अध्यक्ष श्री नन्दकिशोर वर्मा एवं सदस्य श्री अतुल गौड़ 29 सितम्बर को प्रात: 11 बजे उज्जैन जिले के नागदा आयेंगे। आप यहां नगर पालिका परिषद नागदा में बैठक में भाग लेंगे। बैठक में नगर परिषद उन्हेल व नागदा के सीएमओ एवं एमयूएलएम के अधिकारी, केशशिल्पी कल्याण योजना से सम्बन्धित चर्चा करेंगे। इसके बाद अध्यक्ष एवं सदस्य दोपहर 12.30 बजे नागदा से खाचरौद के लिये प्रस्थान कर खाचरौद नगर पालिका परिषद में दोपहर 1 बजे बैठक लेंगे। तत्पश्चात खाचरौद से रतलाम के लिये प्रस्थान करेंगे।

 

Leave a reply