top header advertisement
Home - उज्जैन << अस्थाई फटाखा लायसेंस का नवीनीकरण के लिये आवेदन-पत्र 31 अक्टूबर तक आमंत्रित

अस्थाई फटाखा लायसेंस का नवीनीकरण के लिये आवेदन-पत्र 31 अक्टूबर तक आमंत्रित


 

    उज्जैन । दीपावली पर्व 7 नवम्बर को मनाया जायेगा। दीपावली पर्व के लिये आतिशबाजी विक्रय हेतु जारी अस्थाई फटाखा लायसेंस का नवीनीकरण किया जायेगा। अपर जिला दण्डाधिकारी श्री जीएस डाबर ने आतिशबाजी फटाखा विक्रय का व्यवसाय करने वाले लायसेंसधारियों से निर्धारित प्रारूप में नवीनीकरण हेतु आवेदन-पत्र जिले के सम्बन्धित अनुविभागीय दण्डाधिकारी को प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदन-पत्र की अन्तिम तिथि 31 अक्टूबर नियत की गई है। इच्छुक लायसेंसधारी स्वयं निर्धारित प्रारूप में एई-5 के आवेदन-पत्र पर 10 रूपये के मुद्रांक टिकिट के साथ 300 रूपये का शुल्क बैंक चालान द्वारा शीर्ष 0070 प्रशासनिक सेवाएं 0103 विस्फोटक अधिनियम के अन्तर्गत जमा कर मय फोटो के आवेदन-पत्र नवीनीकरण के लिये सम्बन्धित अनुविभागीय दण्डाधिकारी को प्रस्तुत कर सकते हैं। नियत दिनांक के पश्चात नवीनीकरण हेतु आवेदन-पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे। लायसेंस नवीनीकरण की अवधि 1 नवम्बर 2018 से 10 नवम्बर 2018 तक रहेगी। नवीन लायसेंस के लिये आवेदन-पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे।

 

Leave a reply