top header advertisement
Home - उज्जैन << डोर टू डोर टैक्स कलेक्शन के लिये झोन क्रमांक-6 में नगर निगम की गाड़ी फोन कॉल पर उपलब्ध

डोर टू डोर टैक्स कलेक्शन के लिये झोन क्रमांक-6 में नगर निगम की गाड़ी फोन कॉल पर उपलब्ध


 

एक हजार उपभोक्ताओं ने अब तक घर बैठे टैक्स जमा किया

उज्जैन । नगर निगम उज्जैन द्वारा डोर टू डोर टैक्स कलेक्शन के लिये झोन क्रमांक-6 में मोबाइल वेन चलाई जा रही है। एक फोन कॉल पर उपभोक्ता के घर जाकर सम्पत्ति कर जमा करवा कर तुरन्त रसीद प्रदान की जा रही है। उज्जैन नगर निगम में प्रायोगिक तौर पर झोन क्रमांक-6 में विगत सितम्बर-2017 से यह सुविधा प्रारम्भ की गई है। अब तक लगभग एक हजार उपभोक्ताओं द्वारा घर बैठे सम्पत्ति कर जमा करवाया गया है। नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने झोन-6 के टैक्स प्रदाताओं से आव्हान किया है कि वे इस सुविधा का लाभ लेते हुए घर बैठे टैक्स जमा करें। मोबाइल वेन की सुविधा प्राप्त करने के लिये प्रभारी राजस्व अधिकारी एवं मोबाइल वेन के साथ चलने वाले श्री प्रमोद कश्यप से 9890607694 पर सम्पर्क कर प्रात: 8 बजे से 2 बजे के बीच टैक्स जमा करने की सुविधा घर बैठे प्राप्त की जा सकती है।

झोन क्रमांक-6 के कार्यालय प्रमुख श्री मुश्ताक अहमद ने बताया कि झोन क्रमांक-6 में वार्ड नम्बर 34, 35, 36, 47, 48, 49, 51, 53 एवं 54 आते हैं। उक्त वार्ड के सभी सम्पत्ति कर प्रदाता मोबाइल वेन से टैक्स जमा कराकर असुविधा से बच सकते हैं। उन्होंने भी कर प्रदाताओं से मोबाइल वेन की सुविधा का लाभ अधिक से अधिक लेने का आग्रह किया है।

 

Leave a reply