महाकाल मंदिर बना देश का सबसे स्वच्छ प्रतिष्ठित स्थान
ujjain @ महाकाल मंदिर देश का सबसे स्वच्छ प्रतिष्ठित स्थान बन गया है। केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय 2 अक्टूबर को स्वच्छता अभियान की चौथी वर्षगांठ पर दिल्ली में यह अवार्ड प्रदान करेगा। मंत्रालय ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत देश के 30 स्वच्छ प्रतिष्ठित स्थान चुने हैं। इन्हें सरकार ने सीएसआर के माध्यम से विकास और सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए राशि उपलब्ध कराई थी। मंदिर को 7 करोड़ 92 लाख रु. दिए थे। मंत्रालय ने चुने गए स्थलों को दी राशि के उपयोग और उनके अन्य मदों से किए कामों के आधार पर सबसे उत्कृष्ठ स्थान का चयन किया है। मंदिर प्रबंध समिति अध्यक्ष मनीष सिंह के मुताबिक इस उपलब्धि से उज्जैन की ब्रांडिंग होगी।