top header advertisement
Home - उज्जैन << सेन साख सहकारी संस्था की साधारण सभा में हुआ सदस्यों का सम्मान

सेन साख सहकारी संस्था की साधारण सभा में हुआ सदस्यों का सम्मान



उज्जैन। सेन साख सहकारी संस्था मर्यादित उज्जैन की वार्षिक साधारण सभा समाज के श्री शेषनारायण मंदिर ढाबा रोड़ पर आयोजित की गई। जिसमें संस्था द्वारा नियमित बचत करने वाले, नियमित ऋण जमा करने तथा अधिक बार ऋण लेने वाले सदस्यों को सम्मानित किया गया।
संस्था उपाध्यक्ष भरत भाटी के अनुसार सेन समाज ट्रस्ट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष छोगालाल वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित साधारण सभा में संस्था के व्यवसाय की विस्तृत जानकारी संस्था सदस्यों को दी। संस्था के संचालक मंडल ने सभी सदस्यों से नियमित खाते चलाने की अपील की। सदस्यों के शिकायत एवं सुझाव का भी संचालक मंडल ने स्वागत किया तथा उनका निराकरण करते हुए सुझावों पर अमल करने की बात कही। संचालन दुर्गाशंकर देवड़ा द्वारा किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष लखन वर्मा, संचालक बाबूलाल परमार, संतोष भाटी, जितेन्द्र बालाजी, विक्रम भाटी, दिलीप सोलंकी, राजेश परमार, भरत वर्मा, महिला संचालक हेमलता देवड़ा, संगीता वर्मा आदि उपस्थित थे। 

Leave a reply