हिमाचल में गूंजेंगे उज्जैन के ठहाके
उज्जैन। 8वे हास्य योग साधना सम्मेलन का भव्य आयोजन 29 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक हिमाचल प्रदेश के कसौली में आयोजित किया जा रहा है। तीन दिवसीय आयोजन में उज्जैन के राष्ट्रपति अलंकरण से विभूषित स्वामी मुस्कुराके समारोह के विशिष्ट अतिथि एवं वक्ता के रूप में आमंत्रित किये गये है।
आयोजन प्रमुख हास्य योग गुरु जतिन कोही के विशेष आग्रह पर हिमाचल की सुरम्य वादियों में स्वामी मुस्कुराके अपने मालवी अंदाज में गुदगुदाएंगे। वे महाकाल, लंकेश, कंठाली, छप्पन भेरू, आसमानी, रगड़ा, चिंता मुक्त, चक्रतीर्थ ठहाकों से उज्जैन को गौरवान्वित करेंगे। तनाव मुक्त जीवन, ठहाको की मस्ती, मुस्कुराहट की बस्ती आदि विषय पर तीन दिवस तक मुस्कराहट का चूर्ण प्रदान करेंगे।