गांधी जयन्ती के अवसर पर भूतपूर्व सैनिकों द्वारा ग्राम मंगरोला में सफाई अभियान चलाया जायेगा
उज्जैन । आगामी 2 अक्टूबर को गांधी जयन्ती के अवसर पर जिले के भूतपूर्व सैनिकों द्वारा ग्राम मंगरोला में सफाई अभियान प्रात: 10 बजे से चलाया जायेगा। सैनिकों द्वारा गांव में साफ-सफाई कर स्थानीय लोगों को स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया जायेगा तथा अपने घर और मोहल्ले को स्वच्छ रखने का संकल्प दिलवाया जायेगा। ग्रुप कैप्टन श्री मनोज गर्ग ने उक्त जानकारी देते हुए सभी भूतपूर्व सैनिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर सफाई अभियान में उपस्थित हों।