छोटी मायापुरी में 57 लाख रूपये की लागत से बनेगी सीमेन्ट-कांक्रीट रोड, भूमिपूजन किया गया
मंत्री श्री जैन द्वारा विधायक निधि से राशि स्वीकृत की गई
उज्जैन । प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने गुरूवार को वार्ड-17 छोटी मायापुरी में 57 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाली सीमेन्ट-कांक्रीट रोड का भूमिपूजन किया। उल्लेखनीय है कि मंत्री श्री जैन द्वारा विधायक निधि से सीसी रोड बनाये जाने के लिये राशि स्वीकृत की गई है। इस अवसर पर यूडीए अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल, स्थानीय पार्षद श्री मांगीलाल कड़ेल एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
मंत्री श्री जैन ने इस अवसर पर कहा कि छोटी मायापुरी में पहले पक्की सड़क नहीं होने के कारण लोगों को आवागमन में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता था। सरकार द्वारा निरन्तर पं.दीनदयाल उपाध्याय की मंशा के अनुसार अन्तिम पंक्ति के व्यक्ति को लाभ पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। गरीबों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिये निरन्तर प्रयास हो रहे हैं। गरीबों के सर पर पक्की छत आ सके, वे लोग एक स्वच्छ वातावरण में जीवन यापन कर सकें, इसके लिये मध्य प्रदेश शासन द्वारा बहुत सारी योजनाएं बनाई गई हैं और तो और किसी भी तरह के संकट की स्थिति में सरकार सदैव गरीबों के साथ खड़ी रहेगी।
प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत ढाई लाख रूपये की राशि मकान बनाने के लिये दी गई। इसके अलावा सौभाग्य योजना के अन्तर्गत घरों में नि:शुल्क बिजली के कनेक्शन दिये गये। अब अस्वस्थ होने पर 5 लाख रूपये तक के इलाज का खर्च भी आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत शासन द्वारा वहन किया जायेगा। संबल योजना के अन्तर्गत भी असंगठित श्रमिकों को बहुत सुविधाएं दी गई हैं। इसके पंजीयन अभी भी किये जा रहे हैं। जिन लोगों ने पंजीयन नहीं करवाये हैं वे शीघ्र-अतिशीघ्र जाकर अपने पंजीयन करवायें। मंत्री श्री जैन ने नई सड़क बनने पर स्थानीय लोगों को अपनी ओर से शुभकामनाएं दीं।