top header advertisement
Home - उज्जैन << 'अलग हूं मैं पर कम नहीं मेरे वोट में दम वही', सुगम मतदान हेतु दिव्यांगों का प्रशिक्षण आयोजित

'अलग हूं मैं पर कम नहीं मेरे वोट में दम वही', सुगम मतदान हेतु दिव्यांगों का प्रशिक्षण आयोजित


 

दिव्यांग दूत एवं दिव्यांग आइडल को सम्मानित किया गया

दूसरे दिव्यांग मतदाताओं को देंगे मतदान की प्रेरणा

उज्जैन । पं.दीनदयाल उपाध्याय जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र में गुरूवार को जिला निर्वाचन कार्यालय और सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में स्वीप प्रोग्राम के अन्तर्गत सुगम मतदान हेतु दिव्यांगों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। कार्यक्रम में दिव्यांग दूत और दिव्यांग आइडल का सम्मान भी किया गया। दिव्यांग आइडल जिले में सभी दिव्यांगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ अपने मत का उपयोग करने की प्रेरणा भी देंगे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप जीआर थे। इसके अलावा नोडल अधिकारी श्री साबिर अहमद सिद्धिकी, श्रीमती कीर्ति मिश्रा, सिविल सर्जन डॉ.राजू निदारिया, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग से श्री आरके जोशी और श्री सुनील खुराना कार्यक्रम में मौजूद थे। श्री संदीप जीआर ने जानकारी दी कि इस बार के चुनाव में जिला प्रशासन द्वारा दिव्यांगजनों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जायेगा, ताकि वे बिना किसी अड़चन के अपने मत का प्रयोग कर सकें। पहली बार उज्जैन में दिव्यांग दूत और दिव्यांग आइडल बनाये जाने का कॉन्सेप्ट लाया गया है। दिव्यांग दूत अपने-अपने क्षेत्रों में रहने वाले सभी दिव्यांगजनों को मतदान के महत्व के बारे में जानकारी देंगे। इस बार की ईवीएम भी ब्लाइंड फ्रेंडली होगी। ब्रेललिपी में उम्मीदवारों की जानकारी तथा ईवीएम पर उनके नम्बर दर्ज होंगे, जिससे दृष्टिहीन मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग करने में सुविधा होगी।

इसके अलावा सभी मतदान केन्द्रों पर व्हील चेयर उपलब्ध होगी तथा रैम्प भी बनाया जायेगा। निर्वाचन के दौरान दिव्यांगजनों को एक बाधारहित वातावरण देने का प्रयास इस बार प्रशासन द्वारा किया जायेगा। सभी दिव्यांगजन अधिक से अधिक संख्या में आकर अपने मत का प्रयोग करें। इस बार के चुनाव में दिव्यांगजन समाज की मुख्य धारा से जुड़कर मतदान में अपनी सक्रिय सहभागिता कर सकेंगे।

कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा दिव्यांगजनों का फूल भेंटकर स्वागत किया गया। कला पथक दलों द्वारा 'जागो मतदाता जागो' गीत की प्रस्तुति दी गई। मंच पर दिव्यांग दूत और दिव्यांग आइडल बनाये गये गर्विता जैन, विक्रम चंद्रवंशी तथा गौरव केड़ा को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। श्री साबिर अहमद सिद्धिकी द्वारा बताया गया कि दिव्यांगजनों के सुगमता से अपने मत का प्रयोग करने के लिये आज का एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उज्जैन जिले के मास्टर ट्रेनर को भोपाल में विशेष तौर पर इस हेतु प्रशिक्षण दिया गया है कि दिव्यांगजनों को किस प्रकार सुविधाजनक तरीके से अपने मत का प्रयोग करने के लिये मतदान केन्द्र पर लाया जाये। इसके अलावा ईवीएम में दिव्यांगजनों के लिये किसी प्रकार की सुविधा की गई है। ये मास्टर ट्रेनर्स आज उज्जैन में वही जानकारी दिव्यांगजनों को देंगे। हमारा उद्देश्य है कि शत-प्रतिशत दिव्यांग विधानसभा निर्वाचन में अपना मतदान कर सकें। ये बड़े हर्ष का विषय है कि इस बार कई नये दिव्यांग मतदाता सूची में जोड़े गये हैं जो पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे। दृष्टिहीन दिव्यांगजनों के लिये एक सहायक भी मतदान केन्द्र पर उपलब्ध कराया जायेगा।

कार्यक्रम में मंच पर दिव्यांगजनों प्रहलादसिंह, देवीसिंह, अनिल, अनीता, शहनाजबी, अयूब कुरैशी, शारदाबाई, पदमाबाई, सूरज और अर्पित को बुलवाकर अतिथियों द्वारा ईवीएम और वीवीपेट के माध्यम से मॉकपोल भी करवाया गया। दृष्टिहीन दिव्यांगों को अतिथियों द्वारा विशेष तौर पर ब्रेललिपी में लिखे अंकों को समझने और महसूस कर मतदान करने के बारे में विस्तार से समझाया गया, ताकि उनके मन में किसी भी तरह की संशय की स्थिति न रहे।

इसके बाद दिव्यांग आइडल गर्विता जैन द्वारा अत्यन्त प्रेरणादायक गीत प्रस्तुत किया गया। अतिथियों द्वारा सभी को मंच से मतदान करने की शपथ दिलवाई गई। आभार प्रदर्शन श्री साबिर अहमद सिद्धिकी द्वारा किया गया।            

Leave a reply