top header advertisement
Home - उज्जैन << सकल जैन समाज का एतिहासक मिलन समारोह आज

सकल जैन समाज का एतिहासक मिलन समारोह आज


उज्जैन। पर्यूषण पर्व का समापन होने के बाद दिगंबर व श्वेतांबर समाज एक साथ में क्षमापर्व मनाएंगे। आज गुरूवार को कोयला फाटक स्थित महाकाल परिसर मनोराम गार्डन में सुबह साढे आठ बजे कार्यक्रम शुरू होगा। यह पहली बार है जब सकल जैन समाज एक साथ क्षमापर्व मनाएगा। 

समाज के विजयेंद्र जैन ने बताया कि जैन समाज के विभिन्न पंथ पर्यूषण पर्व के बाद अलग-अलग क्षमापर्व मनाते हैं, लेकिन इस बार समस्त समाजजनों ने मूनिवर का आशिर्वाद लेकर निर्णय किया है कि क्षमापर्व साथ में मनाया जाएगा। इस संबंध में समाज की बुधवार को बैठक हुई, जिसमें वरिष्ठो ने समाजजनों को परिजनों के साथ आयोजन में आने की अपील की है।

Leave a reply