28 सितंबर को कारोबार बंद रखेंगे उज्जैन के व्यापारी, एफडीआई में 100 प्रतिशत विदेशी निवेश के खिलाफ होगा बंद
उज्जैन। भारत सरकार द्वारा एफडीआई में 100 प्रतिशत विदेशी निवेश के खिलाफ उज्जैन कंजुमर प्रोडक्ट्स डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में उज्जैन के समस्त व्यापारी अपना कारोबार 28 सितंबर को बंद रखेंगे।
रिटेल से एफडीआई भगाओ, अपने देश को बचाओ के नारे के साथ अखिल भारतीय व्यापारी महासंघ द्वारा 28 सितंबर को भारत व्यापार बंद का आव्हान किया गया है। बंद को सफल बनाने हेतु एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्णमुरारी सोमानी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ जिसमें शहर की समस्त व्यवसायिक, व्यापारिक संस्थाओं से समर्थन जुटाने हेतु मंथन हुआ। इस अवसर पर एसोसिएशन सचिव राहुल धामानी, शुभाष पाटीदार, पंकज जैन, शैलेन्द्र जैन, हेमंत धानुका, अशोक अग्रवाल, भरत पाटीदार, मुकेश पाटीदार, सौरभ माहेश्वरी, ज्ञानेन्द्र धामानी आदि उपस्थित थे।
इन व्यापारिक, व्यवसायिक एसोसिएशनों ने दिया समर्थन
सराफा एसोसिएशन पटनी बाजार, लखेरवाड़ी व्यापारी एसोसिएशन, बर्तन व्यापारी एसोसिएशन, बड़ा सराफा व्यापारी संघ, सतीगेट व्यापारी संघ, उज्जैन केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन, सराफा व्यापारी एसोसिएशन, नईपेठ व्यापारी एसोसिएशन, बम्बाखाना व्यापारी एसोसिएशन, शू व्यापारी एसोसिएशन, सिंधी मार्केट कपड़ा एसोसिएशन, शहीद पार्क व्यापारी एसोसिएशन, सोना चांदी व्यापारी एसोसिएशन फ्रीगंज, मावा व्यापारी संघ, ऑटो मोबाईल एसोसिएशन, दी उज्जैन कॉटन मर्चेन्ट्स एसोसिएशन, नमकीन विक्रेता संघ, छोटा सराफा व्यापारी एसोसिएशन, छत्रीचौक व्यापारी एसोसिएशन, पोहा परमल निर्माता संघ, गोपाल मंदिर व्यापारी एसोसिएशन, नयापुरा व्यापारी एसोसिएशन, उज्जैन जिला खाद बीज दवाई विक्रेता संघ, विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट एसोसिएशन, दोना पत्तल व्यापारी एसोसिएशन, खेरची विक्रेता संघ, रेडिमेड क्लॉथ मर्चेन्ट्स एसोसिएशन, मशीनरी डीलर्स एसोसिएशन ने बंद को समर्थन दिया है।
व्यापारी महारैली में शामिल होंगे उज्जैन के व्यापारी
वहीं बंद के बाद 29 सितंबर को भोपाल में तथा 1 अक्टूबर को इंदौर में होने वाली व्यापारी महारैली में उज्जैन से व्यापारी शामिल होंगे।