मातृछाया, सेवा भारती में हुआ नामकरण संस्कार
उज्जैन। सेवा भारती के मातृछाया प्रकल्प पर एक नन्ही बालिका के आगमन पर उसका नामकरण संस्कार का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम संयोजिका सीमा वशिष्ठ ने बताया कि सेवा भारती की महिला मण्डल की कार्यकर्ताओं द्वारा मातृछाया में शिशु के आगमन पर नामकरण संस्कार का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है इसी तारतम्य में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि लीना चंदन रही। इस अवसर पर सीमा शर्मा, अर्चना ज्ञानी, आशा श्रीवास्तव, करुणा शितोले, उषा बागोदिया व भजन मंडली की बहनें उपस्थित रहीं।