कलेक्टर श्री सिंह की अध्यक्षता में दिव्यांग मतदाताओं के लिये जागरूकता कार्यक्रम आज
उज्जैन । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह की अध्यक्षता में गुरूवार 27 सितम्बर को जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र में दिव्यांग मतदाताओं के लिये सुगम्य मतदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया जायेगा। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी श्री संदीप जीआर भी मौजूद रहेंगे।
विधानसभा निर्वाचन-2018 के तहत उज्जैन जिले में दिव्यांगजनों के सुगम्य मतदान हेतु दिव्यांग मतदाताओं को जागरूक करने के लिये यह कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इस दौरान एक शिविर भी लगाया जायेगा, जिसमें जिन दिव्यांगजनों के यूनीवर्सल आईडी कार्ड नहीं बने हैं, उनके यूनीवर्सल आईडी कार्ड भी बनाये जाने हेतु आवेदन पत्र भरे जायेंगे। इसके लिये दिव्यांगजनों को अपने साथ नि:शक्तता प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड और समग्र आईडी की फोटोकापी तथा 1 रंगीन फोटो दिव्यांगता दर्शाते हुए लाना होंगे। उक्त जानकारी जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के प्रशासनिक अधिकारी द्वारा दी गई।