विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में राष्ट्रीय युवा वैज्ञानिक संवाद 28 सितम्बर को
उज्जैन । मध्य प्रदेश शासन के राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में राष्ट्रीय युवा वैज्ञानिक संवाद का आयोजन शुक्रवार 28 सितम्बर को कालिदास संस्कृत अकादमी के प्रांगण स्थित भरत विशाला मुक्ताकाशी मंच पर किया जायेगा। यह आयोजन सम्राट विक्रमादित्य और भारत की वैज्ञानिक पद्धति के नये क्षितिज को चिन्हित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता उज्जैन दक्षिण के विधायक डॉ.मोहन यादव करेंगे। बतौर विशिष्ट अतिथि प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन एवं मप्र विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के महानिदेशक डॉ.नवीन चन्द्रा कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
लगभग 3 हजार युवा वैज्ञानिकों से सीधे संवाद की संकल्पना के साथ रक्षा मंत्रालय भारत सरकार के ब्रह्मोस कार्यक्रम के डीएस एण्ड डीजी डॉ.सुधीर कुमार मिश्रा तथा इसरो के लैण्ड हाइड्रोलॉजी विभाग के वैज्ञानिक डॉ.आरपी सिंह के सारस्वत अतिथि के रूप में कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। द्वितीय तकनीकी सत्र में ये वैज्ञानिक हजारों युवा वैज्ञानिकों से सीधा संवाद करेंगे।
कार्यक्रम का प्रायोजन मप्र विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद भोपाल द्वारा किया जा रहा है। इसके सहयोगी संस्थान महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ, उज्जैन अभियांत्रिकी महाविद्यालय, शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय तथा स्कूल शिक्षा विभाग उज्जैन रहेंगे। उक्त जानकारी माधव महाविद्यालय के रसायनशास्त्र के प्राध्यापक प्रो.ब्रजेश पारे ने प्रदान की।