यूडीए की जमीन से अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस, युवक ने काट ली हाथ की नस
उज्जैन. बसंत विहार में यूडीए की जमीन से अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम को रहवासियों के विरोध का सामना करना पड़ा। कार्रवाई के चलते सुभाष सोलंकी निवासी हाथीपुरा ने हाथ की नस काट ली। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई रुकवा दी। यह जमीन यूडीए को प्रशासन से मिली थी, जिस पर यूडीए की आवासीय योजना प्रस्तावित है। यहां लोगों ने सात बीघा जमीन पर झोपड़े और मवेशियों के अवैध बाड़े बना लिए। सात मकानों का निर्माण कर लिया।
इस जमीन से मंगलवार को कब्जा हटाने पहुंची टीम का विरोध कर रहे शरद नागर नामक युवक ने महिलाओं से कहा- घासलेट डालकर आग लगा लो। उसे पुलिस थाने ले गई। डेढ़ घंटे तक कार्रवाई, विरोध और समझाइश का ड्रामा चलता रहा। यूडीए ने वर्ष 2001-02 में बसंत विहार सेक्टर-सी में 7.179 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया था।
यहां महादजी सिंधिया पब्लिक स्कूल, गार्डन व ब्लॉक नंबर 8 में 22 प्लाॅट हैं तथा ब्लाक नंबर सी-20 में प्लाॅट हैं, जिन पर लोगों ने निर्माण कर लिए हैं। यूडीए ने मकान बना रहे लोगों को नोटिस जारी किए थे। नानाखेड़ा टीआई सतनाम सिंह ने यह कहते हुए कार्रवाई रुकवाई कि हमें यूडीए ने झोपड़े तोड़ने के बारे में बताया था, यहां तो पक्के मकान बने हैं। लोगों को समय दिया जाए। एसडीएम की मौजूदगी में मकान तोड़े जाएंगे।
यूडीए ने जारी किए थे नोटिस
यूडीए ने अनिल शिवशंकर मालवीय, उमा सरने, कला बाई पति विहारी लाल मालवीय, कन्हैयालाल बौरासी, उर्मिला बौरासी, चंदा बौरासी धर्मेंद्र चावड़ा को कब्जा हटाने के नोटिस जारी किए थे। नोटिस में लिखा कि खुद कब्ज नहीं हटाया तो यूडीए कब्जा हटाने की कार्रवाई करेगा।
महानंदा में भी अवैध निर्माण तोड़े
डीए ने मंगलवार को महानंदानगर में तीन मकानों के बाहर हुए अवैध निर्माण को भी तोड़ा। यहां एक मकान के बाहर चढ़ाव बना लिया था तथा दो मकानों के बाहर लेट-बाथ का निर्माण था।
लोग बोले- विधायक वोट मांगने आएंगे तो अब हम भी उन्हें देख लेंगे
लोगों ने कार्रवाई रुकवाने के लिए विधायक डॉ.मोहन यादव को फोन किया था। उन्होंने कार्रवाई नहीं रुकवाई तो लोग बोले- अब विधायक हमसे वोट मांगने आएंगे तो हम भी देखेंगे। भाजपा पार्षद सुनील बौरासी के भाई अनिल ने आरोप लगाया कि विधायक ने मोबाइल बंद कर लिया था।
10 साल पहले खरीदे प्लॉट
उर्मिला बौरासी व सुभाष सोलंकी ने बताया धर्मा पिता नानुराम माली से 10 साल पहले 3 से 5 लाख में प्लॉट खरीदे थे। कब्जा लेकर रजिस्ट्री भी करवा ली है। प्रधानमंत्री आवास में राशि भी मिली है। यूडीए यह जमीन हमें आवंटित कर दे। बदले में वह जो राशि निर्धारित करेगा, उसे जमा कर देंगे। हमें बेदखल नहीं किया जाए।
आदेश, जिसमें प्राधिकरण को जमीन मिली
बसंत विहार योजना सेक्टर-सी आनंदनगर के पास की जमीन के संबंध में न्यायालय आयुक्त द्वारा प्रकरण क्रमांक 127/अपील/2016-17 गीताबाई आदि के विरुद्ध राज्य शासन में पारित निर्णय के अनुसार यह जमीन विकास प्राधिकरण की संपत्ति है।
प्रशासन से बात कर समस्या दूर करेंगे
मैं जनता के साथ हूं। उनकी हर लड़ाई लडूंगा। भाजपा के कार्यकर्ता महाकुंभ में भोपाल में था, इस वजह से मौके पर नहीं जा सका। यूडीए से बात कर समस्या दूर करेंगे। डॉ.मोहन यादव, विधायक
कब्जा लेकर यूडीए की योजना शुरू करेंगे
जिला प्रशासन से प्राधिकरण की जमीन मिली है। यूडीए की प्रस्तावित योजना है। जमीन पर कब्जा लेकर योजना शुरू करेंगे। लोगों को समस्या है तो बैठकर बात करेंगे। जगदीश अग्रवाल, चेयरमैन, यूडीए
मकान निर्माण हो रहा था तब यूडीए कहां था
मकान बन रहे थे, तब यूडीए कहां था। प्राधिकरण को चाहिए लोगों से विकास शुल्क लेकर उन्हें जमीन आवंटित कर दे। यूडीए प्रशासन से बात करेंगे। सुनील बौरासी, पार्षद