शुरू हुई गरबों की तैयारी, नवरंग डांडिया की युवतियों का प्रशिक्षण प्रारंभ
उज्जैन। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरंग डांडिया की धूम शहर में मचेगी और 9 दिनों तक आकर्षक गरबो की प्रस्तुति शहरवासियों को देखने को मिलेगी।
गरबा प्रशिक्षक काजल राठौर एवं संस्था के सचिव लाला जागीरदार के अनुसार नवरात्रि की तैयारियों के चलते नवरंग डांडिया 2018 का आयोजन इस बार भी भव्य तरीके से कालिदास अकादमी परिसर में होने जा रहा है। इसके लिए गरबा प्रशिक्षक काजल राठौर द्वारा युवतियों को गरबा का प्रशिक्षण देना प्रारंभ कर दिया है। गरबे का प्रशिक्षण प्रतिदिन शाम 4 से 6 बजे तक कालिदास अकादमी परिसर में प्रारंभ हो गया है।