भजन संध्या में गूंजे द्वारका मंत्री के भजन एवं गीत
उज्जैन। देसाई नगर युवा मंच एवं रिंकू मित्र मंडल के तत्वावधान में गणेश उत्सव के अंतर्गत भजन संध्या का आयोजन देसाई नगर में किया गया। जिसमें भजन गायक द्वारका मंत्री ने देर रात तक भजन एवं गीतों की प्रस्तुति देकर सभी को लुभाया।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस सचिव चेतन यादव, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री संजय ठाकुर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओम भारद्वाज, धीरेंद्रसिंह कुशवाह कप्तान, भाजपा नेता मुकेश यादव एवं सेवानिवृत्त अधिकारी के एस वाडिया उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत संस्था के पदाधिकारी सुनीलसिंह सिकरवार, रिंकू अमित मंडिया, योगेश पाटील, राजेश पाटील, मनीष मंडिया, जहूर खान, विनय कट्टूकर, रोहित साहू, अनमोल पाटील, संदीप पाटील, धर्मेंद्र पटेल, विजय पाटील आदि ने किया। आभार सुनीलसिंह सिकरवार ने माना।