उठावने में अनूठी पहल, पुष्प की बजाय श्रध्दांजलि स्वरूप चढ़ाया अनाज
उज्जैन। मंगलवार को क्षीरसागर स्थित मानस भवन में एक उठावने का कार्यक्रम हुआ जिसमें एक अनूठी और सकारात्मक पहल करते हुए माहेश्वरी परिवार ने पुष्प की बजाय मृत आत्मा को गेहूं चढ़ाकर श्रध्दांजलि दी। उठावने के पश्चात अनाज पक्षियों को डाला गया।
पार्षद माया राजेश त्रिवेदी के अनुसार 23 सितंबर को माहेश्वरी परिवार की कमलाबाई माहेश्वरी (पलोड़) का निधन हो गया था। जिनका उठावना मंगलवार शाम को मानस भवन क्षीरसागर पर आयोजित किया गया जहां उनके पुत्र श्याम माहेश्वरी द्वारा परिवार की सहमति से पुष्प की बजाय गेंहू चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी गई। उठावने के पश्चात अनाज पक्षियों को डालने के लिए दे दिया। समाजजनों के साथ उठावने में पहुंचे शुभचिंतकों ने इस अनूठी पहल के लिए माहेश्वरी परिवार को साधुवाद दिया।