top header advertisement
Home - उज्जैन << नर्मदा-मालवा गंभीर लिंक योजना का 27 सितम्बर को लोकार्पण करेंगे मुख्यमंत्री श्री चौहान

नर्मदा-मालवा गंभीर लिंक योजना का 27 सितम्बर को लोकार्पण करेंगे मुख्यमंत्री श्री चौहान


नर्मदा को मालवा तक लाने का चुनौतीभरा चरण पूरा हुआ

उज्जैन । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 27 सितम्बर को शाम 5 बजे नर्मदा के संगम स्थल कलमेरवाडी में नर्मदा-मालव लिंक योजना का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री ने वर्ष 2012 में मालवा के जल संकट के स्थायी समाधान के लिये इस योजना की घोषणा की थी। योजना के लोकार्पण के पूर्व मुख्यमंत्री ग्राम देपालपुर में किसानों को संबोधित करेंगे। योजना का निर्माण कार्य निर्धारित समय में पूरा किया गया है। इससे 164 गाँव के 50 हजार 775 हेक्टेयर (एक लाख 25 हजार 413 एकड़) में सिंचाई जल और सैकड़ों गाँव को पीने का पानी सुलभ होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान 27 सितम्बर को देवास जिले के सोनकच्द में नर्मदा कालीसिंध लिंक प्रथम चरण का भूमि-पूजन करेंगे। इसके पूर्व 26 सितम्बर को ग्राम तराना में नर्मदा क्षिप्रा बहुउद्देशीय माईक्रों सिंचाई योजना का भूमि-पूजन करेंगे।

योजना में ओंकारेश्वर परियोजना की दांयी तट मुख्य नहर से 15 घन मीटर प्रति सेकण्ड क्षमता से 427 मीटर ऊँचाई तक नर्मदा जल उद्वहन कर मालवांचल में पहुँचेगा। परियोजना सिविल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में एक बड़ी चुनौती थी। इसमें 3 मीटर व्यास की 68.142 किलोमीटर पाईप लाईन द्वारा जल का उद्वहन किया जाना था। पाईप लाईन बिछाने का इलाका दुर्गम वन अंचल है। अंततः साढे तीन वर्ष की अवधि में नर्मदा जल इन्दौर जिले के ग्राम बड़ी कलमेर संगम स्थल तक पहुँचाने की यह चुनौती पूर्ण हुई। नर्मदा गम्भीर संगम स्थल को पर्यटन में आकर्षण के रूप में विकसित किया गया है। नर्मदा का जल प्रपात के रूप में गिरकर गम्भीर नदी में मिलेगा। आगन्तुकों के लिये स्नान घाट भी बनाये गये हैं।

 

Leave a reply