top header advertisement
Home - उज्जैन << युवाओं की मदद के लिये स्टार्टअप एक प्रभावी योजना, अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाये

युवाओं की मदद के लिये स्टार्टअप एक प्रभावी योजना, अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाये


 

संभागायुक्त ने समयावधि-पत्रों की समीक्षा बैठक में दिये निर्देश

    उज्जैन । संभागायुक्त श्री एमबी ओझा ने मंगलवार 25 सितम्बर को अपराह्न में बृहस्पति भवन में समयावधि-पत्रों की समीक्षा बैठक लेकर अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने-अपने विभाग में लम्बित प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा में किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने विभागवार समयावधि-पत्रों के लम्बित प्रकरणों की समीक्षा की। बैठक में संभागायुक्त ने बताया कि 29 सितम्बर को भोपाल में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान स्टार्टअप योजना के बारे में कार्यक्रम आयोजित करेंगे। जिला मुख्यालयों पर इसका सीधा प्रसारण होगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने के लिये बैंकों से ऋण उपलब्ध कराया जाये। बैंक गारंटी राज्य सरकार देगी। युवाओं की मदद के लिये स्टार्टअप एक प्रभावी योजना है। संभागायुक्त श्री एमबी ओझा ने स्टार्टअप योजना के अन्तर्गत महाविद्यालयों के प्राचार्यों को निर्देश दिये कि उद्योग इकाई लगाने वाले इच्छुक छात्रों को तैयार कर उनकी मदद की जाये।

    बैठक में कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने स्टार्टअप योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी और अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस योजना में अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने में अपनी महती भूमिका अदा करें। इस योजना में 10 लाख से लेकर 5 करोड़ तक का ऋण बैंक द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा। कलेक्टर ने विभिन्न विभागों जैसे उद्योग, मंडी, कृषि, वेयर हाऊस, ऊर्जा अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित रोजगार हेतु इकाई लगाने हेतु युवाओं को प्रोत्साहित कर उन्हें ऋण उपलब्ध करवाने में मदद की जाये। कलेक्टर ने बताया कि 29 सितम्बर को इंजीनियरिंग महाविद्यालय में इस सम्बन्ध में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में भोपाल से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के भाषण का सीधा प्रसारण भी सुना जा सकेगा। स्टार्टअप का अर्थ युवाओं को बैंकों के माध्यम से वित्त प्रदान करना है। इससे बेरोजगार युवाओं की बेहतर मजबूती हो सके।

    बैठक में कलेक्टर श्री मनीष सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप जीआर, नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल, संयुक्त आयुक्त श्री प्रतीक सोनवलकर, उपायुक्त श्री पवन जैन सहित विभिन्न विभागों के संभागीय अधिकारी, महाविद्यालय के प्राचार्य आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।                

Leave a reply