राजनैतिक दलों की बैठक 27 सितम्बर को आयोजित होगी
उज्जैन । निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का अन्तिम प्रकाशन 27 सितम्बर को किया जायेगा। इस तारतम्य में गुरूवार 27 सितम्बर को अपराह्न 4 बजे मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक सिंहस्थ मेला कार्यालय में आयोजित की जायेगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आरपी वर्मा ने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्षों से अनुरोध किया है कि वे उक्त तिथि एवं निर्धारित समय पर स्वयं या आपके प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।