top header advertisement
Home - उज्जैन << अधिकारियों द्वारा 80 से अधिक आवेदनों पर जनसुनवाई की गई

अधिकारियों द्वारा 80 से अधिक आवेदनों पर जनसुनवाई की गई


 

    उज्जैन । मंगलवार को बृहस्पति भवन में अधिकारियों द्वारा जनसुनवाई में आये 80 से अधिक आवेदनों पर कार्यवाही की गई। भैरवगढ़ निवासी तेजाराम पिता रूपाजी ने आवेदन दिया कि बीपीएल सर्वे में उनका नाम था, लेकिन अभी तक उन्हें बीपीएल कार्ड नहीं मिला है। इस कारण उन्हें शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है, अत: उनका बीपीएल कार्ड बनवाया जाये। इस पर सहायक आपूर्ति अधिकारी खाद्य‍ विभाग को कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

    ग्राम देवनखेड़ी तहसील उज्जैन निवासी जगदीशसिंह पिता भंवरसिंह सिसौदिया ने आवेदन दिया कि मध्य प्रदेश शासन के द्वारा समस्त स्थाई ग्राम के वसूली पटेल एवं ग्राम अधिकारी को वेतन भत्ता एवं अधिकार दिया जाये। इस पर कलेक्ट्रेट शाखा को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

    उज्जैन निवासी मुकेश पिता बलदेव परमार ने आवेदन दिया कि वे पीएचई में दैनिक वेतनभोगी के पद पर कार्यरत हैं। वर्ष 2014-15 में श्रमायुक्त से निर्णय आ चुका है कि उन्हें समुचित भुगतान किया जाये, परन्तु अभी तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई है। उनकी आर्थिक स्थिति अत्यन्त कमजोर है, अत: उन्हें 2014-15 से नियमित वेतन का लाभ दिया जाये। इस पर कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग उज्जैन को मामले की जांच कर उचित कार्यवाही करने के लिये कहा गया।

    ग्राम बूचाखेड़ी तहसील उज्जैन निवासी रामचन्द्र उर्फ चन्दरसिंह पिता सुखराम ने आवेदन दिया कि उनके आधिपत्य की कृषि भूमि पर गांव के एक अन्य व्यक्ति द्वारा आने-जाने का रास्ता अवरूद्ध कर दिया गया है, जिस कारण वे अपने खेत पर लगी सोयाबीन की फसल को निकाल नहीं पाये और उनकी फसल खराब हो चुकी है। आवेदक द्वारा उस व्यक्ति को समझाने पर उसे धमकी दी जा रही है। इस पर पुलिस अधीक्षक उज्जैन को कार्यवाही हेतु आवेदन अग्रेषित किया गया।

    ग्राम गुनई जागीर निवासी नर्मदाबाई पति स्व.आत्माराम ने आवेदन दिया कि उन्हें और उनके पुत्र को आयेदिन गांव के कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अकारण परेशान किया जा रहा है। उनके द्वारा कई बार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के बावजूद अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। इस पर पुलिस अधीक्षक उज्जैन को मामले की जांच हेतु आवेदन अग्रेषित किया गया।

    तराना निवासी लखन, विजय, कालूराम और तेजूलाल बाथम ने आवेदन दिया कि वे वंशानुगत मत्स्य पालन और मछली पकड़ने का व्यवसाय तराना के तालाब में काफी अर्से से करते आ रहे हैं। इसी व्यवसाय से उनके परिवार का पालन-पोषण होता है। उन्होंने तराना में स्थित शासकीय तालाब को नियमानुसार 10 वर्ष की लीज पर दिये जाने के लिये आवेदन दिया था, परन्तु उन्हें बताया गया कि उक्त तालाब एक अन्य व्यक्ति को पट्टे पर दिया जा चुका है। इस पट्टे की जानकारी उन्हें नहीं दी गई तथा उक्त व्यक्ति द्वारा फर्जी प्रमाण-पत्र लगाकर तालाब का पट्टा प्राप्त किया गया, अत: उसके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाये। इस पर मत्स्य विभाग को पूरे मामले की जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

    घट्टिया तहसील के ग्राम बिहारिया निवासी रमेशदास, कल्लू, केशू, आत्माराम और रूगनाथ ने आवेदन दिया कि वे सभी गैंगमेन हैं और पीडब्ल्यूडी महिदपुर में कार्यरत हैं, लेकिन उन्हें विगत 4 माह से मानदेय और एरियर की राशि का भुगतान नहीं किया गया है। इस पर पीडब्ल्यूडी उज्जैन को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

    कानड़ जिला आगर-मालवा निवासी प्रीति शर्मा पति स्व.नीरज शर्मा ने आवेदन दिया कि कुछ समय पूर्व उनके पति की उज्जैन के पास नागझिरी में कार दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। उनके पति पेशे से कृषक थे और कृषि से ही उनका घर चलता था। आकस्मिक मृत्यु होने पर अब परिवार की आर्थिक स्थिति बिगड़ती जा रही है, अत: मुख्यमंत्री कृषक कल्याण योजना के अन्तर्गत उन्हें शासन की ओर से सहायता राशि दिलवाई जाये। इस पर तहसीलदार उज्जैन को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के लिये कहा गया। इसी प्रकार अन्य मामलों में जनसुनवाई की गई।

 

Leave a reply