कम्प्यूटर पाकर मुस्कान के चेहरे पर आई मुस्कान
मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के तहत बड़ी बहन को भी मिल चुकी है राशि
मजदूर आशाराम की दोनों बेटियां रही हैं पढ़ाई में अव्वल
उज्जैन । 17 वर्षीय मुस्कान के घर पर जब कम्प्यूटर आया तो उसकी पूजा करने के बाद मुस्कान और उसके पूरे परिवार ने ईश्वर के साथ-साथ मध्य प्रदेश शासन को भी धन्यवाद दिया। मुस्कान सूर्यवंशी ढांचा भवन स्थित प्रेम नगर में रहती हैं। मुस्कान के पिता 48 वर्षीय आशाराम सूर्यवंशी पेशे से मजदूर हैं। परिवार में एक बड़ी बहन, मां और छोटा भाई है। मुस्कान की मां कमला घरों में काम करती हैं। बेहद कम आमदनी के कारण कई बार मुस्कान के परिवार को अत्यन्त कठिन परिस्थितियों से गुजरना पड़ा, लेकिन फिर भी मुस्कान ने पढ़ाई के प्रति अपनी लगन 1 प्रतिशत भी कम नहीं होने दी। ऐसा कई बार हुआ जब विकट परिस्थितियों के आगे घुटने टेककर आस-पड़ौस के लोगों ने मुस्कान के माता-पिता को उसकी पढ़ाई छुड़वाकर कुछ काम करने की सलाह दी, ताकि घर की गरीबी दूर हो सके।
मुस्कान हमेशा से पढ़ाई कर कुछ बनना चाहती थी। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उसे हमेशा यह चिन्ता लगी रहती थी कि वह अपनी पढ़ाई पूरी भी कर सकेगी या नहीं। लेकिन जब से मध्य प्रदेश सरकार ने मुस्कान और उसके जैसे अनगिनत बच्चों के सपने पूरे करने का बीड़ा उठाया है, तब से किसी भी प्रतिभावान और मेधावी विद्यार्थी को चिन्ता करने की कोई जरूरत नहीं है। गरीब परिवारों के बच्चों की स्कूल की फीस से लेकर यूनीफार्म, किताबों और यहां तक की उच्च शिक्षा का खर्च भी अब राज्य शासन द्वारा वहन किया जा रहा है।
मेधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत 12वी कक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने पर शासन द्वारा कम्प्यूटर/लेपटॉप खरीदने के लिये 25 हजार रूपये की राशि दी जाती है। मुस्कान के 12वी कक्षा में कॉमर्स संकाय में 93 प्रतिशत अंक आये थे और उसने पूरे जिले में टॉप किया था। जब उसे कम्प्यूटर के लिये 25 हजार रूपये की राशि और प्रमाण-पत्र दिया गया, तब मुस्कान के चेहरे पर मुस्कान आई और उसके मां-बाप भी खुशी से फूले नहीं समा रहे थे। सोने पे सुहागा वाली बात यह है कि मुस्कान की बड़ी बहन प्रिया सूर्यवंशी को भी इस योजना के अन्तर्गत अच्छे अंक लाने पर लेपटॉप खरीदने के लिये राशि मिल चुकी है।
मुस्कान ने 25 हजार रूपये की राशि में कुछ रूपये और मिलाकर एक पर्सनल कम्प्यूटर खरीद लिया, क्योंकि वह अपने छोटे भाई गौतम को भी उसकी पढ़ाई में कम्प्यूटर के माध्यम से मदद करना चाहती थी। मुस्कान ने कहा कि उसे पहले अपने कोर्स से जुड़े प्रोजेक्ट बनाने के लिये अपनी सहेलियों के कम्प्यूटर का सहारा लेना पड़ता था, लेकिन अब खुद के घर पर कम्प्यूटर आने से वह पूरी पढ़ाई उसी पर करती है और यहां तक कि अपने छोटे भाई और पिता को भी कम्प्यूटर चलाना सिखा रही है। यदि एक बेटी शिक्षित होती है तो वह पूरे परिवार को शिक्षित करती है। इस कहावत को मुस्कान ने चरितार्थ किया है।
वर्तमान में मुस्कान विक्रम युनिवर्सिटी में बीबीए फर्स्ट ईयर की छात्रा हैं। आगे चलकर वे बैंकिंग और केट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहती हैं। कम्प्यूटर इसमें मुस्कान की बहुत मदद कर रहा हैं। मुस्कान इसके लिये प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को दिल से धन्यवाद देती है। वे कहती हैं कि अब पैसे नहीं होने की वजह से हमारे सपने अधूरे नहीं रहेंगे। सरकार की मदद से मेरे और न जाने कितने ऐसे बच्चों के सपने टूटने से अब बच गये हैं। मुस्कान से उसके मोबाइल नम्बर 7974159656 पर सम्पर्क किया जा सकता है।