मुख्य सचिव 28 सितम्बर को वीसी लेंगे
उज्जैन । मुख्य सचिव श्री बीपी सिंह 28 सितम्बर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना एवं राजस्व प्रकरणों की समीक्षा करेंगे। संभागायुक्त श्री एमबी ओझा ने संभाग के समस्त जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, नगर निगम उज्जैन व रतलाम के आयुक्त तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को वीसी में उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं। जिला अधिकारी अपने-अपने जिलों के एनआईसी केन्द्र में उपस्थित रहेंगे।