खरीफ की अधिसूचित फसलों के लिये अभी तक 1 लाख 10 हजार से अधिक पंजीयन
उज्जैन । खरीफ वर्ष 2018-19 में शासन द्वारा अधिसूचित फसलों यथा- सोयाबीन, तुअर, उड़द, मूंग, धान, मक्का, बाजरा, ज्वार के पंजीयन जिले के निर्धारित केन्द्रों पर 10 अगस्त से निरन्तर किये जा रहे हैं। 24 सितम्बर तक जिले में 1 लाख 10 हजार 249 किसानों का पंजीयन किया जा चुका है। पंजीयन की प्रक्रिया इस माह की 29 तारीख तक चलेगी। जिला आपूर्ति नियंत्रक ने किसानों से आग्रह किया है कि निर्धारित तिथि 29 सितम्बर के पूर्व तक अपना पंजीयन कराना सुनिश्चित करें। अन्तिम तिथि के बाद किसानों के पंजीयन नहीं किये जायेंगे। पंजीयन केन्द्रों के प्रभारियों को निर्देश दिये हैं कि निर्धारित तिथि में शत-प्रतिशत ऑनलाइन पंजीयन कर किसानों को रसीद उपलब्ध कराई जाये।