कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष ने उज्जैन के अधिकारियों की शिकायत की
उज्जैन। जिला पंचायत उपाध्यक्ष से हटाए जाने के मामले में कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से उज्जैन के अधिकारीयों की शिकायत की है।
शिकायत में कमिश्नर एमबी ओझा, कलेक्टर मनीष सिंह, जिला पंचायत सीईओ संदीप राजप्पा सहित 5 अधिकारीयों पर धारा 40 के दुरूपयोग व राजनैतिक दुर्भावना से काम करने का आरोप लगाया। नेता प्रतिपक्ष ने सभी को भाजपा का एजेन्ट बताते हुए सभी के ट्रांसफर करने की मांग की। अजय सिंह के साथ ही उज्जैन शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश सोनी ने भी उक्त आरोप लगाए हैं साथ ही कोर्ट में केविएट दायर करने पर भी सवाल उठाए हैं।