स्वाभिमान सम्मेलन में शामिल हुई उज्जैन की क्षत्राणियां
श्रेष्ठ कार्यों के लिए प्रदेश अध्यक्ष उर्मिला तोमर का हुआ सम्मान
उज्जैन। श्री राजपूत करणी सेना के 12वें स्थापना दिवस पर चित्तौड़गढ़ में देशभर के राजपूत सरदार तथा क्षत्राणियों ने आरक्षण की समीक्षा और संशोधित एससी एक्ट को लेकर हुंकार भरी। उक्त स्वाभिमान सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंची श्री राजपूत करणी सेना प्रदेश अध्यक्ष उर्मिला प्रहलाद सिंह तोमर का प्रदेश में श्रेष्ठ कार्यों के लिए सम्मान किया गया।
उर्मिला तोमर के अनुसार स्वाभिमान सम्मेलन में उज्जैन के साथ ही पूरे मध्यप्रदेश से सैकड़ों क्षत्राणियों ने भाग लिया। सम्मेलन में करणी सेना के शीर्ष संस्थापक लोकेंद्रसिंह कालवी ने कहा कि अब आरक्षण के साथ हाल में पारित संशोधित एससी एसटी एक्ट की समीक्षा जरूरी है, बिना जांच के किसी की गिरफ्तारी जायज नहीं है। जो जात का नहीं वह अपने पिता और राष्ट्र का नहीं। कालवी ने 21 अक्टूबर को जयपुर और अगले साल 19 मार्च को 19 लाख लोगों की रैली दिल्ली में होगी।