top header advertisement
Home - उज्जैन << रमन गुरू श्री रामरत्न सम्मान से सम्मानित

रमन गुरू श्री रामरत्न सम्मान से सम्मानित


 

उज्जैन। दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित श्री राम रतन सम्मान समारोह में महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी रमन गुरु को धर्म के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर श्री रामरत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम में भारत सरकार की कृषि राज्य मंत्री कृष्णा राज मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। इनके अतिरिक्त दिल्ली की पूर्व महापौर एवं नेता सदन दक्षिण दिल्ली नगर निगम कमलजीत सहरावत, दिल्ली के पूर्व सांसद जयप्रकाश अग्रवाल, महाबल मिश्रा वेब इस कार्यक्रम में उपस्थित थे। डॉ. भरत झा ने कहा रमन गुरु को धर्म के क्षेत्र में श्री राम रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया इस अवसर पर महंत मोहन पुरी महाराज, मेहंदीपुर बालाजी प्रेतराज सरकार को भी श्री राम रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महंत वरुण शर्मा, महंत श्रवण शर्मा, महंत गौरव शर्मा और सुरेंद्र मलिक भी उपस्थित थे। प्रकृति राज ने बताया कि राम राज्य प्रयास एक अनूठा कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य भारत की युवा पीढ़ी राम के आदर्शों का अनुसरण करते हुए उनके पद परचलने का प्रयास करें कृष्णा राज जी ने देश भर से आए हुए साधु संतों का स्वागत करते हुए कहा भारत की मुख्य धारा धारा में संतों का सम्मान होना अत्यंत आवश्यक है।

Leave a reply