वूशू प्रतियोगिता में जीते पदक
उज्जैन। 19वीं राज्य स्तरीय वूशू प्रतियोगिता में ओशियन कान्सेप्ट स्कूल लक्ष्मीपुरा कायथा तराना के बालक-बालिकाओं द्वारा गोल्ड, सिल्वर एवं कांस्य पदक प्राप्त किये।
पंकज मालवीय ग्राम साकरी द्वारा गोल्ड मेडल, नितेश राठौर कायथा एवं आयूष आंजना सुमराखेड़ा द्वारा द्वारा सिल्वर मेडल, वेदांत रघुवंशी एवं तन्नू सिसौदिया द्वारा कांस्य पदम प्राप्त किया। कोच जितेन्द्रसिंह चौहान ग्राम मल्लुपुरा द्वारा प्रशिक्षित किया गया।