4 दिवसीय आवासीय कार्यशाला में शामिल हुए 22 कृषक समुदाय
किसानों को बताएंगे उपज का उचित दाम दिलाने एवं जोखिमों को कम करने के उपाय
उज्जैन। किसानों को उनकी उपज का उचित दाम दिलाने एवं जोखिमों को कम करने में सहयोग प्रदान करने हेतु बैंकर्स ग्रामीण विकास संस्थान लखनउ द्वारा नेशनल कामोडिटी एंड डेरीवेटिव एक्सचेंज (वायदा बाजार) के सहयोग से 4 दिवसीय आवासीय कार्यशाला का शुभारंभ सोमवार को हुआ। कार्यशाला में उज्जैन के अलावा इंदौर, रीवा, देवास, भोपाल, सागर, महू, आगर-मालवा सहित प्रदेशभर के 22 कृषक समुदाय के 34 सदस्य सहभागिता कर रहे हैं।
प्रबंधक प्रशांत चौहान ने वायदा बाजार की उपयोगिता के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए कृषक उत्पादक समूहों से आए सदस्यों को वायदा बाजार में आने वाली फसलें सोयाबीन, गेहूं, चना, कपास, मक्का, जौ आदि के भाव संबंधित जोखिमों को नियोजित करने के उपाये बताये। वहीं पियूष जैन ने फसलों के भावों के जोखिमों को कम करने के लिए वायदा बाजार की उपयोगिता का वर्णन किया। विनीत शर्मा ने कृषक समूहों को एनसीडीईएक्स में माल जमा करने की संपूर्ण प्रक्रिया एवं लाभों के बारे में समझाया। कार्यशाला में बैंकर्स ग्रामीण विकास संस्थान की ओर से पुष्पहास पांडे ने हिस्सा लिया। इंदौर रोड़ स्थित रूद्राक्ष रिसोर्ट में प्रतिदिन तीन सत्रों में कार्यशाला आयोजित की जाएगी वहीं 26 सितंबर को चौपाल सागर में ले जाकर कृषक उत्पादक समूहों को क्षेत्रीय भ्रमण करवाया जाएगा एवं भंडारण प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी इसके साथ ही 27 सितंबर को कार्यशाला का समापन होगा।