स्विमिंग चैम्पियनशिप में उज्जैन की टीम ने जीते 1 गोल्ड और 6 सिल्वर मेडल
रांची झारखंड में होने वाली राष्ट्रीय स्पर्धा में शहर के तीन खिलाड़ियों का हुआ चयन
उज्जैन। 17 से 20 सितंबर तक छिंदवाड़ा में हुई सीबीएसई वेस्ट जोन स्विमिंग चैंपियनशिप में उज्जैन के तैराकों ने 1 गोल्डऔर 6 सिल्वर मैडल जीतकर शहर का नाम गौरवान्वित किया। इस प्रतियोगिता में पांच राज्यों में मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, छत्तीसगढ़ और दमन दीप के कुल 243 स्कूलों के कुल 1300 खिलाड़ियों ने तैराकी की।
खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक राकेश तिवारी ने बताया कि प्रतियोगिता में हिस्सा लेने गए पहली कक्षा के 6 वर्षीय छात्र शिवा तिवारी ने 5 राज्यों से आए 1300 बच्चों के बीच तीन विधाओं में हिस्सा लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। शिवा द्वारा 50 मीटर फ्री स्टाईल, 50 मीटर बेक स्टॉक, 50 मीटर ब्रेस स्टॉक जैसी तीन तरह की तैराकी विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर करने पर विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए हर्ष तिवारी ने एक गोल्ड मेडल और 2 सिल्वर मेडल जीते, यश तिवारी ने 3 सिल्वर मेडल, अक्षत विश्वकर्मा ने 1 सिल्वर मेडल जीते वहीं आर्यन राजपूत ने अंडर 11 में फाइनल में क्वालीफाई किया। इसके साथ ही कश्वी चंदेल, आर्य चंदेल, आयुषी रावल, ओजस्वी शुक्ला, केशव यादव ने उज्जैन का नाम गौरवान्वित किया। तिवारी ने बताया कि माधव क्लब के सचिव कैलाश महेश्वरी के अथक प्रयासों से यह उपलब्धि संभव हो सकी। इस अवसर पर एडिशनल एसपी नीरज पांडे ने बच्चों को इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी एवं भूरी भूरी प्रशंसा की। इस अवसर पर तैराकी संघ के कुतुब फातेमी, राकेश तिवारी, दिलीप जोशी, ए नाइस कोच हरीश शुक्ला, राजेंद्रसिंह चौहान, अजय राजपूत, आनंद पारेख ने बच्चों को इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी। 22 से 27 नवंबर रांची झारखंड में होने वाली राष्ट्रीय स्पर्धा में हर्ष तिवारी, यश तिवारी और अक्षत विश्वकर्मा भाग लेंगे इनका चयन राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए हुआ है।