top header advertisement
Home - उज्जैन << ओपन जिम और योग केन्द्र का हुआ लोकार्पण

ओपन जिम और योग केन्द्र का हुआ लोकार्पण



उज्जैन। कोठी रोड़ स्थित श्री बालोद्यान में नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र वशिष्ठ के प्रयासों से 10 लाख की लागत से बने ओपन जिम और योग केन्द्र का लोकार्पण वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति में हुआ। 
नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र वशिष्ठ ने बताया कि प्रतिदिन यहां बड़ी संख्या में हर उम्र के लोग घूमने तथा व्यायाम हेतु आते हैं। शाम सुबह वरिष्ठजन भी यहां उपस्थित होते हैं तथा नियमित व्यायाम करते हें। इन सभी के स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से श्री बालोद्यान में योग केन्द्र और ओपन जिम की शुरूआत की गई है। इस अवसर पर मदनलाल ललावत, गिरीश शर्मा, मोहन गौड़, शैलेंद्र त्रिवेदी, ओपी कुशवाह, कैलाश विजयवर्गीय, एमपी बक्षी, ज्ञानीजी, रामकृष्ण मेहता, झालानीजी, सुरेन्द्र खंडेलवाल, अनिल, मलखानसिंह, सुरेशचंद्र दुबे, हरिहर शर्मा आदि ने नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र वशिष्ठ का अभिनंदन भी किया।

Leave a reply