प्रधानमंत्री आवास योजना ने गरीब परिवारों को बनाया पक्के घरों का मालिक
उज्जैन | प्रधानमंत्री आवास योजना ने प्रदेश के दूरस्थ अचंलों के गरीब आवासहीन परिवारों को मिट्टी-गारे से बने कच्चे मकानों से निकालकर सीमेंट-कांक्रीट से बने पक्के घरों में पहुँचा दिया है। इतना ही नहीं, इन परिवारों को पक्के घरों का मालिकाना हक भी दिया गया है।
मंदसौर जिले के ग्राम मगराना के बरसीचंद, बालाघाट जिले के ग्राम रोशना की पारवती बाई, जबलपुर जिले के शहपुरा विकासखण्ड के ग्राम बिलखरवा के दीनदयाल बसोर और कोदुलाल भूमिया, देवास जिले के ग्राम टाँकखुर्द की सुगना बाई और सुकरण हरदा जिले के जीजगाँव खुर्द के रामनिवास, नरसिंहपुर जिले के ग्राम देवरीकला के तुकाराम मेहरा जन्म से ही कच्चे मकानों में पले-बढ़े। प्रधानमंत्री आवास योजना में इन सब को सीमेंट-कांक्रीट से बने पक्के मकान मिलने से इनकी जीवन शैली ही बदल गई है। इन सब को मकान बनाने के लिए डेढ़ लाख रूपये के साथ शौचालय निर्माण के लिये भी धनराशि मिली है। पक्के घर मिल जाने से इन गरीबों के परिवार बारिश, गर्मी, सर्दी के मौसम की परेशानियों से मुक्त हो गये हैं।
मन्दसौर जिले के बरसीचंद पुरखों से विरासत में मिले कच्चे मकान में ही रह रहे थे। प्रधानमंत्री आवास योजना ने उन्हें पक्का घर देकर सुरक्षित जीवन जीने का अवसर दिया है। बालाघाट जिले के ग्राम रोशना की पारवती बाई योजना में मिले डेढ़ लाख रूपये से कबेलू की टूटी छत के स्थान पर आर.सी.सी. की पक्की छत के मकान में निश्चिंत जीवन व्यतीत कर रही है।