सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण आज
उज्जैन | कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन के लिये नियुक्त सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण मंगलवार 25 सितम्बर को विक्रम कीर्ति मन्दिर में 2 सत्रों में आयोजित किया जायेगा। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-212 नागदा-खाचरौद, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-213 महिदपुर, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-214 तराना एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-218 बड़नगर के सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण 25 सितम्बर को दोपहर 12 बजे से और विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-215 घट्टिया, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-216 उज्जैन उत्तर एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-217 उज्जैन दक्षिण के सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण दोपहर पश्चात 3 बजे से विक्रम कीर्ति मन्दिर में आयोजित किया जायेगा। कलेक्टर ने नियुक्त किये गये समस्त सेक्टर अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे नियत तिथि एवं नियत समय में प्रशिक्षण में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह ने बताया कि नियुक्त किये गये सेक्टर अधिकारियों के साथ पुलिस विभाग के सेक्टर अधिकारी भी भाग लेंगे। प्रशिक्षण में जिले के समस्त विधानसभाओं के 182 सेक्टर अधिकारी, 14 रिजर्व सेक्टर अधिकारी और पुलिस अधिकारी भाग लेंगे।