top header advertisement
Home - उज्जैन << राजस्व विभाग द्वारा महाकाल मन्दिर के समीप मृत्युंजय मठ की जमीन का कब्जा लिया गया

राजस्व विभाग द्वारा महाकाल मन्दिर के समीप मृत्युंजय मठ की जमीन का कब्जा लिया गया


 

उज्जैन |  श्री महाकालेश्वर मन्दिर शंख चौराहा हाथी द्वार के सामने मृत्युंजय मठ की जमीन का राजस्व विभाग द्वारा कब्जा ले लिया गया है। कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देशन में प्रशासनिक अधिकारियों ने सोमवार को इस जमीन का कब्जा प्राप्त किया। मृत्युंजय मठ की जमीन लगभग 45 हजार वर्गफीट है। इस जमीन की कीमत लगभग 50 करोड़ रूपये है। मृत्युंजय मठ की उक्त जमीन में से लगभग 15 हजार वर्गफीट की जमीन पर न्यायालय में प्रकरण चल रहा है। कोर्ट के निर्णय आने के बाद उक्त जमीन की कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कब्जा ली गई जमीन का उपयोग श्री महाकालेश्वर मन्दिर में आने वाले दर्शनार्थियों की सुविधा के लिये किया जायेगा। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने बताया कि महाकाल मन्दिर के समीप की मृत्युंजय मठ की जमीन के राजस्व रिकार्ड के खंगालने पर मालूम पड़ा कि उक्त जमीन मठ के नाम नहीं है। इस जमीन का कब्जा प्राप्त करना राजस्व विभाग की बड़ी उपलब्धि है। कब्जा लेने के अवसर पर जिला प्रशासन के आला अधिकारी उपस्थित थे। 
(0 days ago)

Leave a reply