top header advertisement
Home - उज्जैन << टाटा समूह की प्रसिद्ध कंपनी में जॉब के लिये 1 अक्टूबर तक आवेदन-पत्र आमंत्रित

टाटा समूह की प्रसिद्ध कंपनी में जॉब के लिये 1 अक्टूबर तक आवेदन-पत्र आमंत्रित


 

उज्जैन | अनुसूचित जाति, जनजाती, पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से पिछड़े स्नातक उत्तीर्ण बेरोजगार युवकों के लिये एक सुनहरा अवसर है। टाटा समूह की प्रसिद्ध कंपनी टीसीएस जैसी मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब करने के लिये इच्छुक आवेदक अपना आवेदन-पत्र 1 अक्टूबर तक महाश्वेता नगर उज्जैन स्थित मॉडल कैरियर सेन्टर जिला रोजगार कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। जॉब के लिये कम्प्यूटर का ज्ञान अनिवार्य नहीं है। कंपनी स्वयं प्रशिक्षण देकर नौकरी प्रदान करेगी।
        उप संचालक जिला रोजगार कार्यालय ने बताया कि आवेदक को वर्ष 2015, 2016 या 2017 में स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। प्रशिक्षण एवं नौकरी पाने के इच्छुक आवेदक अपने आवेदन-पत्र के साथ पासपोर्ट साइज के फोटो, मार्कशीट, जाति प्रमाण-पत्र एवं आधार कार्ड लेकर निर्धारित दिनांक तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के वाईपी श्री राकेश दांगी ने बताया कि टीसीएस प्रतिनिधियों के द्वारा 3 अक्टूबर से चयनित आवेदकों को 100 घंटे यानी लगभग 1 माह का प्रशिक्षण मॉडल कैरियर सेन्टर जिला रोजगार कार्यालय उज्जैन में दिया जायेगा। सफल प्रशिक्षण के उपरान्त आवेदकों की परीक्षा एवं साक्षात्कार लेकर भारत में टीसीएस में आकर्षक वेतन पर नौकरी प्रदान की जायेगी। आवेदक की उम्र 28 वर्ष से अधिक न होना चाहिये।

Leave a reply