निर्वाचन के दौरान पूरी कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करें अधिकारी
कलेक्टर ने टीएल बैठक में निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा की
उज्जैन | कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने सोमवार को आयोजित समयावधि-पत्रों की समीक्षा बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि आगामी विधानसभा निर्वाचन के दौरान पूरी कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करें। इसके अलावा आचार संहिता लगने के पूर्व की जाने वाली सभी आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की गई।
कलेक्टर ने टीएल में निर्देश दिये कि वन विभाग द्वारा चुनाव के दौरान आने वाले पर्यवेक्षकों को ठहराने के लिये रैस्ट हाऊस में आवश्यक व्यवस्थाएं की जायें, सभी कक्षों को दुरूस्त किया जाये और अन्य विभागों के रैस्ट हाऊस भी तैयार रखे जायें। सभी मतदान केन्द्रों पर पेयजल और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिये गये। समस्त सीएमओ और सीईओ जनपद पंचायत को इस सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही करने के लिये कहा गया। ग्रामीण क्षेत्रों में यात्री प्रतीक्षालयों, टेंकरों और आबादी वाले क्षेत्रों में से राजनेताओं के पोस्टर और उनके नाम हटवाये जाने की प्रक्रिया शुरू करने के लिये कहा गया।
शहर में से भी राजनेताओं के पोस्टर हटवाने का कार्य शुरू करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिये गये। बैठक में अपर कलेक्टर श्री दीपक आर्य, सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप जीआर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वर्मा एवं समस्त विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।