मुंबई की मॉडल ने महाकाल मंदिर समिति से मांगी माफी
Ujjain @ मुंबई की मॉडल नंदिनी कुरील ने महाकाल मंदिर समिति से माफी मांगी है। नंदिनी ने मंदिर प्रशासक को भेजे माफी नामे में कहा है कि मैं मन में पूर्ण आस्था और श्रद्धा-विश्वास लेकर दर्शन के लिए आई थी। दर्शन के बाद प्रफुल्लित होकर मोबाइल से वीडियो बनाया था। जिसे गलत ढंग से सोशल मीडिया पर प्रस्तुत कर दिया गया। मैं महाकाल भक्तों व मंदिर समिति अध्यक्ष से हृदय की गहराई से माफी मांगती हूं व भविष्य में इस प्रकार की गलती दोबारा नहीं करूंगी। प्रशासक अभिषेक दुबे के अनुसार पत्र पर विचार कर कार्रवाई का निर्णय लेंगे।