top header advertisement
Home - उज्जैन << 19वीं राज्य स्तरीय वूशु स्पर्धा में जबलपुर बना चैंपियन

19वीं राज्य स्तरीय वूशु स्पर्धा में जबलपुर बना चैंपियन


 

उज्जैन। तीन दिवसीय 19वीं म.प्र. राज्य वूशु स्पर्धा में 25 स्वर्ण, 8 रजत, 6 काँस्य पदक सहित कुल 39 पदक जीतकर जबलपुर चैम्पियन बना। दूसरे स्थान पर अशोकनगर व तीसरे स्थान पर इंदौर की टीम रही।

उज्जैन जिला वूशु संघ के सचिव मुकुंद झाला के अनुसार क्षीरसागर कुश्ती स्टेडियम में म.प्र. वूशु संघ की सचिव सारिका गुप्ता व टेक्निकल डायरेक्टर मनोज गुप्ता के मार्गदर्शन में आयोजित 19वी म.प्र. राज्य वूशु स्पर्धा में भारतीय खेल प्राधिकरण भोपाल सहित 27 इकाइयों के 635 खिलाड़ियों व अधिकारियों ने हिस्सा लिया था। विजेता खिलाड़ियों को ऊर्जा मंत्री पारस जैन, अति. सत्र न्यायाधीश अंजनी नंदन जोशी, ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट संकर्षण पांडे, ज्युडिशियल मजिस्ट्रेट तृप्ति पांडेय, एएसपी नीरज पांडे व गोपालकृष्ण माहेश्वरी ने पदक पहनाकर व चैम्पियनशिप ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। अतिथियों का अभिनंदन आनंद पंड्या चेयरमेन अक्षत इंटरनेशनल स्कूल, आलोक शर्मा, अभिषेक बैरागी, कुलदीप सिसौदिया, अनुज पाटीदार, पूर्वा झाला, सुधांशु गोठवाल, जितेन्द्रसिंह चौहान द्वारा किया गया। 

Leave a reply