शाही अंदाज में निकला अवंतिका के युवराज का विसर्जन चल समारोह
उज्जैन। सामाजिक न्याय परिसर में आयोजित किये गए गणेशोत्सव के समापन अवसर पर अवंतिका के युवराज का विसर्जन चल समारोह शाही अंदाज में निकला।
ढोल ढमाके, हाथी, घोड़े, अखाड़े, भजन मंडलियां, कड़ाबीन के साथ चामुंडा माता चौराहा, देवासगेट, मालीपुरा, दौलतगंज, कंठाल, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, गुदरी होते हुए महाकाल मंदिर पहुंचकर सम्पन्न हुआ। रास्ते भर विभिन्न संगठनों द्वारा विसर्जन चल समारोह का जगह जगह मंच बनाकर पुष्प वर्षा का स्वागत किया गया। श्री महाकालेश्वर चिंतामण गणेशोत्सव समिति द्वारा आयोजित इस महोत्सव के अंतर्गत निकले चल समारोह में शहरवासी भी अपने अपने घरों और प्रतिष्ठानों में विराजित गणपति प्रतिमा को सामाजिक न्याय परिसर लेकर पहुंचे तथा जुलूस में शामिल हुए।