पर्युषण के अंतिम दिन निकला चल समारोह, हुए श्रीजी के अभिषेक
उज्जैन। पर्वराज पर्युषण की दस दिवसीय धार्मिक आराधना के अंतिम दिवस रविवार को नमकमंडी जिनालय से एक भव्य चल समारोह निकाला गया जो खाराकुआ, ब्राह्मनगली होता हुआ क्षीरसागर जिनालय पहुंचा। जहां प्रभु भक्ति के बाद पुनः चलसमारोह नमकमंडी जिनालय पहुचा जहा श्री जी के अभिषेक सम्पन्न हुवे।
ट्रस्ट सचिव अनिल गंगवाल ने बताया कि चल समारोह में श्री जी चांदी की बेदी पर विराजमान थे, पूरे मार्ग में श्रद्धालुओं ने पूजन व दर्शन का लाभ लिया। रथ पर पंडित दिनेश शास्त्री व अनुभव विराजमान थे। कलशाभिषेक में प्रथम व द्वित्तीय सवर्ण कलश हितेश समता कासलीवाल व प्रथम व द्वित्तीय रजत कलश विपेंद्र वर्षा बोहरा ने प्राप्त कर अभिषेक करने का सौभाग्य प्राप्त किया। रात्रि में मंदिर परिसर में भव्य भजन भक्ति संध्या का आयोजन सभी उपवास करने वालो के अनुमोदनार्थ किया गया। प्रभावना वितरण पंकज खुमानसिंह द्वारा किया गया। क्षमावाणी पर्व 26 सितंबर को मनाया जावेगा। इस अवसर पर जयसिंहपूरा मंदिर से दोपहर चल समारोह निकाला जावेगा तथा अभिषेक सम्पन्न होंगे। इसी दिवस सम्पूर्ण समाज की सामूहिक क्षमावाणी भी सम्पन्न होगी।