जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में माधव कॉलेज की टीम ने जीता फाईनल
उज्जैन। तराना में आयोजित जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में माधव कॉलेज की टीम ने फ़ाइनल मैच में बड़नगर की टीम को पराजित कर विजय प्राप्त की।
माधव कॉलेज के प्राचार्य डॉ. हेमन्त नामदेव ने विजेता टीम में शामिल खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के प्रति शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर क्रीड़ा प्रभारी दिनेश जोशी, दल व्यवस्थापक डॉ. एमएस मंसूरी, डॉ. जफर मेहमूद, डॉ. आरसी शर्मा, दल सदस्य राहुल चोधरी, ऋषि सोलंकी, विशाल राठौर, लोकेश धारिया, वीरेंद्र सिंह, आंजना कमल चौधरी, लखन पढ़ीहर, चेतन डोडिया, मुहम्मद आसिफ, पंकज जाट, महेश चोधरी, विशाल राठौड़ आदि मौजूद थे।