top header advertisement
Home - उज्जैन << मोगली बाल उत्सव- 2018, एप्को में राज्य स्तरीय ट्रेनर एवं क्विज मास्टर प्रशिक्षण कार्यक्रम आज

मोगली बाल उत्सव- 2018, एप्को में राज्य स्तरीय ट्रेनर एवं क्विज मास्टर प्रशिक्षण कार्यक्रम आज


उज्जैन । पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (एप्को) द्वारा आज    24 सितम्बर को राष्ट्रीय हरित कोर योजना में मोगली बाल उत्सव-2018 के अंतर्गत राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर एवं क्विज मास्टर का प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा। एप्को के सभागार में दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक होने वाले कार्यक्रम में सभी 51 जिलों के मास्टर ट्रेनर एवं क्विज मास्टर भाग लेंगे।

विषय विशेषज्ञ मास्टर ट्रेनरों को जिलों में संचालित ईको क्लब विद्यालय की गतिविधियों, पर्यावरण सरंक्षण की कार्य-योजनाओं आदि के संबंध में जानकारी देंगे। प्रतिभागियों को जिला स्तर पर विद्यालयों के मध्य प्रतियोगिता का आयोजन करने के लिए भी प्रशिक्षित किया जायेगा। प्रशिक्षित क्विज मास्टर अपने-अपने जिले में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता करेंगे। प्रतियोगिता के माध्यम से प्रत्येक जिले से चयनित दो बालक एवं दो बालिका मोगली बाल-उत्सव में भाग लेंगे।

मोगली बाल-उत्सव 2018 प्रदेश के चार राष्ट्रीय उद्यानों कान्हा राष्ट्रीय उद्यान मण्डला, बांधवगढ़ राष्टीय उद्यान उमरिया, पेंच राष्ट्रीय उद्यान सिवनी और मढ़ई राष्ट्रीय उद्यान होशंगाबाद में होगा।

 

Leave a reply